" दामिनी "
मेरे आदर्श देश के वासियों
अगर तुम्हे जीना है बिना शर्मिंदगी
लाचारी और बिना किसी खौफ के
तो मेरे मरने को जिन्दा रक्खो
अपने जहन में , आत्मा में , अपनी याद में
मेरे उन सपनो के लिए नही जो
मेरी आँखों में मेरे मरने से पहले मर गए
मेरी उन चीखों के लिए नही जो
अँधेरी नगरी के चोपट राजाओं तक नही पहुँच सकी
मेरे माँ बाबा के उन अरमानों के लिए नही
जो ना दफनाई हुई लाश कि तरह हमेशा उनके साथ रहेंगे
मेरे उन ख्वाबों के लिए भी नही
जो मरकर भी मुझमे जिन्दगी तलाशते रहे
मेरे साथ तिल तिल कर मरती
मेरे अपनों कि अंतरात्मा के लिए भी नही
मेरी मौत को जिन्दा रखना होगा तुम्हे
इंसानियत पर लगे कलक धोने के लिए
हर रोज जाने कितनी रूहें दफना दी जाती हैं
जिन्दा लाश बनाकर ....उनकी आवाज़ बनने के लिए
कल फिर किसी अँधेरी गली या नुक्कड़ पर
फिर कोई चीख न गूंजने पाए उसके
बचाव में हथियार बनाने के लिए ...
मुझे जिन्दा रक्खो खुद में
अपने अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए !
- वंदना
बलात्कार व हत्या रोकने के लिए समाज की सोच को बदलना बुनियादी शर्त है
ReplyDeleteदामिनी जैसे घिनौने अपराधों में सिर्फ़ नेता और पुलिस को दोष देकर समाज को निरपराध नहीं माना जा सकता। बलात्कार और हत्या हमारे समाज का कल्चर है, अब से नहीं है बल्कि शुरू से ही है। तब न तो नेता होते थे और न ही पुलिस। तब क्या कारण थे ?
इसी देश में औरत को विधवा हो जाने पर सती भी किया जाता था लेकिन अब नहीं किया जाता। इसका मतलब, जिस बात में समाज की सोच बदल गई, वह घिनौना अपराध भी बंद हो गया। बलात्कार और हत्या अभी तक जारी हैं तो इसका मतलब यह है कि इस संबंध में समाज की सोच नहीं बदली है।
दुनिया के तमाम देशों पर नज़र डालकर देखना चाहिए कि किस देश में बलात्कार और हत्या के जुर्म सबसे कम होते हैं ?
उस देश में कौन सी नैतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक और वैधानिक व्यवस्था काम करती है। उसके बारे में अपने देशवासियों को जागरूक करके हम अपने समाज की सोच बदल सकते हैं और उसे अपनाकर इन घिनौने अपराधों को रोका जा सकता है।