Monday, January 17, 2011

ग़ज़ल




हुई भूल जो ख्वाबो ने ज़मी माँग ली, 
पलकों पे  उम्र भर की नमी माँग ली !

देखकर बदलता मिजाज़ ए जिंदगी,
मासूमियत ने अब सरकशी माँग ली !

मंजूर है रातों को अब ,वीरान आसमां ,
उस चाँद कि हमने भी कमी माँग ली !

जायेंगे जहाँ लेकर जायेगी जिंदगी ,
नजाकत ए वक्त की बंदगी माँग ली !

तहरीर ए जब्त को बोलना आ गया ,
हमने जबसे ग़ज़ल की पैरवी माँग ली !

सरकशी = rudeness  





6 comments:

  1. वाह! दिल का दर्द गज़ल मे उतर आया है ……………शानदार्।

    ReplyDelete
  2. जज़्बात खूबसूरती से उकेरे हैं

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया. दो आशार तो सहेजने लायक हैं.

    पहला और आखरी .सहेज लिए हैं.

    ReplyDelete
  4. bohot khoob kaha dost....bohot khoobsurat ghazal :)

    ReplyDelete
  5. वंदना जी,

    वाह...वाह.....दाद कबूल करें.....ख़ूबसूरत अशआर हैं|

    ReplyDelete
  6. वंदना जी बहुत अच्छी रचना है आपकी...दाद कबूल करें...

    नीरज

    ReplyDelete

तुम्हे जिस सच का दावा है  वो झूठा सच भी आधा है  तुम ये मान क्यूँ नहीं लेती  जो अनगढ़ी सी तहरीरें हैं  कोरे मन पर महज़ लकीर...