चाहतो का हम भी अगर अदब जान जाते
अपनी वफाओ का कुछ सबब जान जाते ..
ना रोते यूँ बेवजह.. ना बेकरार होते
दस्तूर ए मोहब्बत को गर हम जान जाते ..
निगाह रखते हम भी ..रवानी पे अपनी
रुख हवाओं का हम अगर पहचान जाते..
बेकसूरी में हमें ये सजा शायद ना मिलती
जुर्म करने कि हम अगर अदा जान जाते..
तुझसे जुस्तजू कोई हम हरगिज ना करते
तुझे ए शितमगर जो हम पहचान जाते..
अपनी वफाओ का कुछ सबब जान जाते ..
ReplyDeletenice
awesome....
ReplyDeleteतुझसे जुस्तजू कोई हम हरगिज ना करते
ReplyDeleteतुझे ए शितमगर जो हम पहचान जाते..
halanki saare sher bahut khoobsoorat hai.....lekin hamko ye zyada pasand aaya...bahut khoob!
बेकसूरी में हमें ये सजा शायद ना मिलती
ReplyDeleteजुर्म करने कि हम अगर अदा जान जाते..
awesum write...
रचना अच्छी है
ReplyDeleteरंग लेकर के आई है तुम्हारे द्वार पर टोली
उमंगें ले हवाओं में खड़ी है सामने होली
निकलो बाहं फैलाये अंक में प्रीत को भर लो
हारने दिल खड़े है हम जीत को आज तुम वर लो
मधुर उल्लास की थिरकन में आके शामिल हो जाओ
लिए शुभ कामना आयी है देखो द्वार पर होली