कभी कभी .
एक खामोश से सफ़र में
गुजरता है जब दिल
तंग गलियों से ..
जहाँ.एहसासों के नासूर
बिखरे पड़े हैं .
निकलता है बचकर आजकल
सँभल कर चलने का
अदब आने लगा है शायद
मगर वो पुराने सूखे हुए
नासूर.. घातक है
चुभ ही जाते हैं !
सिहर उठती है रूह ..
.चींख निकलती है उस हर
बेबोलती टीस के मूँह से ...
जब सुनती हूँ कान दबाए तो
ऐसे में मौन हो जाती हूँ ..
कुछ देर के लिए ,
दिन गुजरता है मेरा
इसी ख़ामोशी के साथ ..
तब बौलती है अक्सर ये नज्मे
एक सच्चा झूठ ...
और तुम्हे तो पता है,
सच कितना कड़वा होता है !!
बेहद दर्द ही दर्द भरा है।
ReplyDeleteवंदना जी बहुत खूबसूरत....उर्दू का आपका इल्म अच्छा है.....बहुत खूबसूरती से आपने लफ़्ज़ों में अहसासों को पिरोया है .....बहुत खूब|
ReplyDeleteफुर्सत में हमारी दहलीज़ पर भी आएँ -
http://jazbaattheemotions.blogspot.com/
सुंदर भाव पूर्ण रचना
ReplyDeleteloved the last para...kya likha hai....ek sachha jhooth...awesum!!!
ReplyDeleteवाह क्या लिखा है आपने... बहुत गहरी छाप छोडती रचना ...
ReplyDeleteआपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ...