Wednesday, May 13, 2009

कुछ यादे (बिछडे लम्हों की )

वो बचपन ..वो नादानिया
वो शरारते ..वो मनमानिया

"वो गावं ..वो गलियारे
वो आँगन ..वो चोबारे ....
जहाँ रिस्तो की ऊँगली पकड़कर मैंने ख़ुद को
पहली बार नन्हे कदमो पर चलते देखा था
रिस्तो का वो एक मेला था जहाँ हर एक कंधे पर
मने ख़ुद को झूलते देखा था "

सरकार की नोकरी ने घर की जरूरतों ने पापा को
विदेश का रास्ता दिखाया था॥
६साल की थी जब ,नम आँखों से उस प्लेन को उड़ान भरते देखा था
'भीगी भीगी पलकों से ..
माँ को चिट्ठियाँ पढ़ते देखा था
टूटी फूटी सब्द रचना से ख़ुद को चिट्ठिया लिखते देखा था "

खेतो के बीच से निकली उस पगडण्डी पर
मैंने ख़ुद को स्कूल जाते देखा था
नन्हे नन्हे कदमो से जब नदिया के पुल से उतरती थी
तो ख़ुद को नदिया की गहरायी के डर से उबरते देखा था
बढ़ते कद के साथ.. अपनी मासूमियत को शातानियो में बदलते देखा था "

ख़ुद को स्कूल के रेतीले आँगन में फर्स बिछाकर पढ़ते देखा था
स्कूल से आते जाते ..अमरुद चुराना तो बहुत चोटी सी बात थी
खेतो से चुराई मटर के दानो पर मैंने ख़ुद को
अपनी सहेलियों से झगड़ते देखा था ....."

वो सावन के झूले ... वो जामुन के पेड़
वो कच्चे आमो के दिन ...वो बचपन के खेल
गुड्डे गुडिया की सादी में मैंने ...
माँ की चूनर ओढ़कर ख़ुद को नाचते देखा था "

हर सांझ ढले अपने बाड़े में ..
मैंने मोर नाचते देखा था
नंगे पैरो उन कंटीली झाडो में ....
ख़ुद को मोर के पीछे भागते देखा था "

पेड़ के ऊपर बनी छाल पर दादा के साथ बैठकर ..
ख़ुद को कोएँ उड़ते देखा था
आज भी याद है उस बहते पानी की शीतलता....
जब खेतो के बीच बनी नालियों में मैंने ख़ुद को छप छप करते देखा था "

कितना प्यार था उन गलियों को मुझसे......
जिसकी धूल में मैंने ,,...अपने पग चिह्नों को बनते देखा था
मेरा गाँव.......... मानो जग का सबसे सुंदर कोना था वो....
जहाँ घर की कच्ची छतो पर मैंने हरी घास को उगते देखा था
१२ साल की उम्र में मैंने ख़ुद को उस गाव से बिछड़ते देखा था "


अब नए शहर की गलियों नाता जुड़ते देखा था
एक नए घर में ख़ुद को
अपने बचपन की देहलीज से आगे निकलते देखा था .....


मोसम की तरेह जिन्दगी के रुख बदलते रहते है
वक्त के थपेडो से हालत बदलते रहते है
जिन्दगी की डगर एक ही रहती है बस मोड़ बदलते रहते है


पिछले साल मैंने ख़ुद को इस बेगाने देश में उतारते देखा था
१३ सालो तक हर साल पापा को एअरपोर्ट लेने आती थी
पहली बार पापा को हमारी राह तकते देखा था ..........


"आज मेट्रो में बैठ कर उन पुरानी यादो में खोई हुई थी
पता नही कब स्टेशन पीछे निकल गया मैं बैठी रह गयी...
जब उतरी किसी दूसरे अनजान स्टेशन पर
ख़ुद को नम आंखों से.... अपने आप पर आज हस्ते देखा था "

4 comments:

  1. वंदना जी,
    बहुत खूबसूरती से सहेजा, समेट और उकेरा है आपने बचपन की यादों को...

    विलक्षण रचना है...

    ReplyDelete
  2. sach bolu to aaj pahli baar tumhari rachna se bhavuk lagaav mahsoos kiya.... ye to man se nikli aawaj hain.... yu to tumhari writing pasand hain humko but this is best one of all these.

    ReplyDelete
  3. Very touchy and very sensitive words expressed in great manner where age is no bar.
    I must say thanks and my best wishes for this wonderful content which u produced on internet.
    Welcome to blog world[hindi]
    We expect a lot from u,pl keep writing and enjoy.Use google transliteration tool or quilpad to write correct Hindi.
    Thanfully
    Dr.Bhoopendra

    ReplyDelete
  4. Ek bahut hi marmsparshiya rachana, pichli nazm se dil abhi sookha bhi na tha ki fir bhigo diya aapki is kavita na.
    Gaaon mein bitaaye beete din yaad aa gaye. :(

    aise hi likhte rahiye.
    God bless u.

    ReplyDelete

तुम्हे जिस सच का दावा है  वो झूठा सच भी आधा है  तुम ये मान क्यूँ नहीं लेती  जो अनगढ़ी सी तहरीरें हैं  कोरे मन पर महज़ लकीर...