1 (मन का कहन )
मोंजों का मैं राही हूँ ,झोंके है पग मेरा
मैं किसी डाल ठहरा नहीं , हर एक पात पे मेरा डेरा
2
ऐ आसमां मुझे देखकर तू मुस्कुराया न कर
यूँ हंसकर मेरी बेबसी का मजाक उड़ाया न कर
होंसले पंखो के मोहताज नहीं मेरे ,
उडाने मेरी दिखा देंगी एक दिन तेरी छाती को चीरकर
३
ज़माने का नहीं हम वक़्त का लिहाज किया करते है ,
गम हो या खुशी जी भर के जिया करते है
बुराई के लिए हम बुराई से ज्यादा बुरे है
और अच्छाई को शीश झुकाकर नमन किया करते है
३
केवल उड़ते परिंदे ही खुआब नहीं देखा करते ,
पिंजरे में कैद चिडिया भी सपने बुना करती है
ये बात सच है की वो आसमां के उस पार की दुनिया का शोकीन है ..
और वो इसी दुनिया के दीदार को तरसती है
४
जिन्दगी का दिया एक गम ,जीवन भर भुलाया जा नहीं सकता
ईमान और चरित्र पर लगा दाग कभी मिटाया जा नहीं सकता
मोहब्बत की गलियों से जरा सम्भलकर गुजरना
गर छूट गया किसी मोड़ पर दिल ,तो वापस लाया जा नहीं सकता
५
मजबूरियों के पर काट कर.. सपनो को उड़ना आ गया,
हर बेबसी से निकलकर.. इस दिल को मचलना आ गया
कैसे रोकेगा अब ये जमाना हमें ......
बेडियों की झनझनाहट पर भी अब हमको थिरकना आ गया
६
वक्त की बेवफाई पे रोऊँ
या खुदा की रुसवाई पे रोऊँ
दे रही है दिलासे जिन्दगी की राहे मगर
क्या करूँ गर इस तनहा सफर पे न रोऊँ
गीत, ग़ज़ल, नज्म ..ये सब मेरी साँसों कि डोर, महंगा पड़ेगा बज्म को मेरी खामोशियों का शोर ! --- "वन्दना"
Friday, May 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुम्हे जिस सच का दावा है वो झूठा सच भी आधा है तुम ये मान क्यूँ नहीं लेती जो अनगढ़ी सी तहरीरें हैं कोरे मन पर महज़ लकीर...
-
तुम्हे जिस सच का दावा है वो झूठा सच भी आधा है तुम ये मान क्यूँ नहीं लेती जो अनगढ़ी सी तहरीरें हैं कोरे मन पर महज़ लकीर...
-
जितना खुद में सिमटते गए उतना ही हम घटते गए खुद को ना पहचान सके तो इन आईनों में बँटते गये सीमित पाठ पढ़े जीवन के उनको ही बस रटत...
-
वफायें ..जफ़ाएं तय होती है इश्क में सजाएं तय होती हैं पाना खोना हैं जीवन के पहलू खुदा की रजाएं.. तय होती हैं ये माना... के गुन...
ज़माने का नहीं हम वक़्त का लिहाज किया करते है ,
ReplyDeleteगम हो या खुशी जी भर के जिया करते है
बुराई के लिए हम बुराई से ज्यादा बुरे है
और अच्छाई को शीश झुकाकर नमन किया करते है
केवल उड़ते परिंदे ही खुआब नहीं देखा करते ,
पिंजरे में कैद चिडिया भी सपने बुना करती है
sach hi to kahaa hai khaab per kisi ki bandish nahi hoti.
wah kya baat hai!
बहुत हीं सुन्दर रचनायें है ये.
ReplyDeleteचिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.
गुलमोहर का फूल
एक बेहतर शुरूआत....
ReplyDeleteशुभकामनाएं....
अंतरजाल की हिंदी दुनिया में आपका स्वागत है!
ReplyDeleteजब ज़िन्दगी की राहें दिलासे दे रही होती हैं,
तो रोने की आवश्यकता नहीं रहती!
मजबूरियों के पर काट कर.. सपनो को उड़ना आ गया,
ReplyDeleteहर बेबसी से निकलकर.. इस दिल को मचलना आ गया
कैसे रोकेगा अब ये जमाना हमें ......
बेडियों की झनझनाहट पर भी अब हमको थिरकना आ गया
sabhi muktak behatareen . blog world men swagat shubhkaamnaon ke saath.
bahut bahut shukriya aap sab logo ka ...apne is blog ko apna keemti vakt diya...asha hai aap ase hi margdarshan karte rahene ..or apni pritikrya jatate rahenge ..dhanyavaad
ReplyDeletesundar
ReplyDeleteऐ आसमां मुझे देखकर तू मुस्कुराया न कर
ReplyDeleteयूँ हंसकर मेरी बेबसी का मजाक उड़ाया न कर
होंसले पंखो के मोहताज नहीं मेरे ,
उडाने मेरी दिखा देंगी एक दिन तेरी छाती को चीरकर
बहुँत ही सुन्दर और कशिश भरी रचना है...
ये कैचिया हमें क्या खाक रोकेंगी..
हम पंखो से नहीं हौसलों से उड़ते है.....
यूं ही उड़ते रहिये आसमान के आगे जहाँ और भी है.... जहाँ ख्वाब पूरे होते है...
यूं ही लिखते रहिये........
स्वागत है बहुत अच्छा लिखती है यैसे लिखते रहिय मेरी शुभ कामनाये आप के साथ है
ReplyDeleteइंसान का लेखन उसके विचारों से परिचित कराता है। ब्लोगिंग की दुनियां में आपका आना अच्छा रहा, स्वागत है. कुछ ही दिनों पहले ऐसा हमारा भी हुआ था. पिछले कुछ अरसे से खुले मंच पर समाज सेवियों का सामाजिक अंकेषण करने की धुन सवार हुई है, हो सकता है, इसमे भी आपके द्वारा लिखत-पडत की जरुरत हो?
ReplyDeleteब्लोगिंग जगत में आपका स्वागत है.....शुभकामनाएँ.........सुन्दर रचना.....
ReplyDeleteहोंसले पंखो के मोहताज नहीं मेरे ,
ReplyDeleteउडाने मेरी दिखा देंगी एक दिन तेरी छाती को चीरकर
मोहब्बत की गलियों से जरा सम्भलकर गुजरना
गर छूट गया किसी मोड़ पर दिल ,तो वापस लाया जा नहीं सकता
waah kya baat hai.
behtareen shayri.
meri shubhkamnayen
हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है...
ReplyDeleteआप की रचना प्रशंसा के योग्य है . लिखते रहिये
ReplyDeleteचिटठा जगत मैं आप का स्वागत है
गार्गी
ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है.
ReplyDeleteSada khush rahu, aur aisa he likhti rahu.
ReplyDeleteShubh kaamnaun wa aashirwad sahit
AMBUJ CHAMOLI
09685146969