गीत, ग़ज़ल, नज्म ..ये सब मेरी साँसों कि डोर, महंगा पड़ेगा बज्म को मेरी खामोशियों का शोर ! --- "वन्दना"
Thursday, September 20, 2012
Monday, September 17, 2012
कमजोर लड़की !
वो चुप्पियों के लिबाज़ वाली..
खुद के ही दायरे में कैद ..
एक कमजोर लड़की
अपनी ही परिभाषाओं में
हर वक्त उलझी हुई
जिसे नही सिखाया सायद
बचपन ने बेबाक होना
जिसने खर्च दिए
दुआओं के सब सिक्के
हर छोटी बड़ी आरजू के नाम
मगर नही सीखा जिन्दगी से
इबादत का सही मतलब
एक डर न जाने
क्यूं ...और कब से
धीरे धीरे पलकर बड़ा
हो गया .दीमक सा
उसकी ज़हन कि सीली
परतों में
जिसने खा ली है
उसकी आँखों से
मस्तियों कि चमक
जिसने खोकला कर दिया है
उसके आत्मविश्वास को
पलकों में कैद है उसके
डरी ,सहमी सी लहरे
होठो पर कुछ मूक
जज्बात ..ढूंढते हैं
कोई राह उसकी आवाज
में घुलकर बोल पड़ने को
उसने खो दिए हैं
सलीके जीने के
एक ऐसे डर में जिसकी
कोई परिभाषा ही नही
उसे देखा है किसी कि खुशियों में
बेहद खुश होते हुए ..वो खुशी
जिसके लिए खर्चे थे उसने
खुशी खुशी अपनी दुआओं के
सबसे प्यारे और कीमती सिक्के
सबसे प्यारे और कीमती सिक्के
देखा है उसकी आँखों में एक
सुखद अहसास को आज मुस्कुराते हुए
उसकी चुप्पियों को सुकून पाते हुए
सुखद अहसास को आज मुस्कुराते हुए
उसकी चुप्पियों को सुकून पाते हुए
मगर वो ठहरी एक कमजोर लड़की
नहीं आता उसे कुछ भी जाहिर करना
वंदना
वंदना
Subscribe to:
Posts (Atom)
तुम्हे जिस सच का दावा है वो झूठा सच भी आधा है तुम ये मान क्यूँ नहीं लेती जो अनगढ़ी सी तहरीरें हैं कोरे मन पर महज़ लकीर...

-
बंद दरिचो से गुजरकर वो हवा नहीं आती उन गलियों से अब कोई सदा नहीं आती .. बादलो से अपनी बहुत बनती है, शायद इसी जलन...
-
1 ( मन का कहन ) मोंजों का मैं राही हूँ ,झोंके है पग मेरा मैं किसी डाल ठहरा नहीं , हर एक पात पे मेरा डेरा 2 ऐ आसमां मुझे देखकर तू मुस्कुरा...
-
वफायें ..जफ़ाएं तय होती है इश्क में सजाएं तय होती हैं पाना खोना हैं जीवन के पहलू खुदा की रजाएं.. तय होती हैं ये माना... के गुन...